झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में ये पहला उपचुनाव है. जाहिर है कांग्रेस की साख दांव पर है. दूसरी तरफ पार्टी ने एक बार फिर ऐसे प्रत्याशी के नाम पर दांव लगाया है जो पहले ही एक चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में पार्टी इस सीट पर कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. दूसरा उनका खुद का प्रत्याशी जीतने पर विधानसभा में उनका संख्याबल भी बढ़ेगा. ऐसे में कांग्रेस ने झाबुआ में अपनी पूरी ताकत झोंक देने का फैसला किया है. इस एक चुनाव के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लंबी चौड़ी लिस्ट तैयार की है. झाबुआ उपचुनाव के लिए पार्टी के चालीस नेता प्रचार करने जाएंगे. जिसमें खुद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह जैसे पार्टी के आलानेता भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ प्रदेश स्तर के नेता और कैबिनेट मंत्रियों को तो झाबुआ में ही डेरा डालने के निर्देश भी मिल चुके हैं. मजेदार बात ये है कि टिकट से वंचित जेवियर मेढ़ा का नाम भी स्टार प्रचारकों में शुमार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सितारा नेताओं की ये लंबी चौड़ी फेहरिस्त झाबुआ में कितना जादू चला पाती है.