झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने ने अपनी तैयारी तेज कर दी है…. कांग्रेस ने दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व सांसद कांतिलाल भुरिया पर भरोसा जताया है.. वहीं भाजपा ने युवा नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है…भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय और प्रभात झा के भरोसेमंद भानु भूरिया को झाबुआ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है…. झाबुआउपचुनाव में कांग्रेस जहां सरकार के दम पर चुनावी मैदान में है तो भाजपा को अपने संगठन पर भरोसा है…. कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत को लेकर झाबुआ विधानसभा को 6 जोन में बांटा है…. सरकार ने अपने 9 मंत्रियों को चुनाव में जीत की जिम्मेदारी दी है… प्रत्येक जोन में सरकार ने अपने एक मंत्री को तैनात किया है… जबकि 1 मंत्री को झाबुआ और राणापुर नगर की जिम्मेदारी दी गई है…. आपको बता दें कि भानु भूरिया दो बार युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और संगठन में उनकी निचले स्तर तक काफी पकड़ है…. भूरिया सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे….. न्यूजलाइवएमपी के लिए झाबुआ से संदीप खत्री की रिपोर्ट