रहटगांव तहसील के गांव झाड़बिड़ा में एक युवा किसान ऐसा भी है जो अपनी 2 एकड़ जमीन पर पूर्ण रूप से जैविक गेंहू की खेती कर रहा है……इस किसान का नाम राजेन्द्र कलम है….राजेन्द्र जन अभियान परिषद के सदस्य है और उन्हें वहीं से इस कार्य की प्रेरणा मिली है…..हालांकि राजेन्द्र के परिवार वालों ने उन्हें रोका कि आमदनी कम होगी लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और जैविक खेती करने के लिए कमर कस ली…..उन्होंने अभी तक गेंहू की फसल में किसी तरह का रासायनिक खाद यूरिया डीएपी नही डाला है….राजेन्द्र कलम ने इसके पहले भी जैविक सब्जी की खेती की थी और पूरे गांव में लोगो को जैविक सब्जी बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया था…….