जियो के सिम धारकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है… अब रिलायंस जियो के ग्राहकों को दूसरी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट खर्च करने होंगे…. इसके लिए अब जियो धारको को अलग से IUC यानी इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज का टॉप-अप करवाना होगा… IUC को अगर हम आसान भाषा में समझे तो यह एक ऐसा चार्ज होता है जिसे कॉल लगाने वाली कंपनी दूसरी कंपनी पर जाने वाले कॉल के लिए पैसे देती है… अब इस मामले पर जियो ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है… जिसमें जिओ ने 4 प्लांन लांच किए हैं… जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की होगी….