Jitu Patwari के एक tweet ने चौपट की Kamalnath की चुनावी तैयारी, कांग्रेस को बड़ा नुकसान

जीतू पटवारी की एक गलती पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बहुत भारी पड़ी है. गलती क्या है वो भी जान लीजिए. केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश में जीतू पटवारी ऐसा कुछ लिख गए. जिससे कांग्रेस की किरकिरी हो गई. वो भी उस वक्त जब कांग्रेस जम कर आक्रमक हो रही थी. उसी फ्लो में पटवारी ने ट्वीट किया कि पुत्र के चक्कर में पांच बेटियां पैदा हो गईं. इसके बाद बेटियों के नाम बताए नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी. आखिर में लिखा परंतु अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ. बस इतना लिखना था कि लोगों ने उन्हें जम कर ट्रोल किया. हालांकि पटवारी ने बाद में अपना ये ट्वीट डिलीट किया और नया ट्वीट भी किया. पर तब तक देर हो चुकी थी. लोग उनके खिलाफ राय कायम कर चुके थे. बीजेपी नेता हितेश बाजपेयी ने लिखा कि रायता ढोलने के बाद फैला क्यों रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब कवरअप करके अपनी सोच छुपाने का प्रयास हो रहा है. पटवारी ने तो जो किया सो कर दिया. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी का हुआ. क्योंकि कांग्रेस पूरे जोरशोर से पेट्रोल डीजल पर केंद्र सरकार को घेरने में लगी थी. दिनभर प्रदर्शन हुए. आलानेताओं ने साइकल चलाई. पर शाम तक जीतू पटवारी के इस ट्वीट ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. कांग्रेस ने जितनी जोरशोर से ये प्रदर्शन किया था उतनी तेजी से ही वो बैकफुट पर आ गई. और बॉल बीजेपी के पाले में डाल दी. अब बारी बीजेपी की थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ट्वीट किया और मांग की कि जीतू पटवारी को पार्टी से बाहर किया जाए. अब जीतू पर क्या कार्रवाई हो ये तो कहा नहीं जा सकता. पर इतना जरूर है कि जो मुद्दा कमलनाथ ने जोरशोर से उठाया था. बीजेपी के खिलाफ उस पूरे प्रदर्शन का जीतू पटवारी ने सिर्फ एक ट्वीट से तेल निकाल दिया.
#jitupatwarideletedtweet
#mpnews
#newslivemp
#jitupatwaritweetonputraputri
#jitupatwari
#congress
#kamalnath
#congressagainstpetrolhike
#upchunav2020
#shivrajsinghchouhan

(Visited 2190 times, 1 visits today)

You might be interested in