ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के 52 कोर्स बंद हो सकते है इसके लिए 35 कॉलेजों की तरफ से आवेदन भी आए है जिसके सम्वन्ध में कुलपति की अध्यक्षता में हुई स्टेंडिंग कमेटी ने इन कोर्सो को बंद करने का निर्णय लिया है। अब 7 फ़रवरी को होने बाली कार्यपरिषद की बैठक में इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगेगी। आपको बता दे यूनिवर्सिटी के अलग अलग मुद्दों को लेकर स्थाई समिति की बैठक हुई थी। बैठक में कुलपति सहित अन्य सदस्यों के सामने कुछ कोर्स के वंद करने और कुछ नए कोर्स चालू करने के आबेदन भी रखे गए थे। इस दौरान सत्र 2019 -20 को लेकर कॉलेज संचालकों ने 52 कोर्स बंद किये जाने को लेकर आवेदन दिए है। बताया जा रहा है कि कॉलेजों मे यूजी, पीजी, बीए, एमए, बीबीए और बीसीए के छात्र नहीं आ रहे हैं या फिर सीटे खाली रह रही है इसी बजह से कॉलेज संचालको ने यूनिवर्सिटी को आबेदन देकर इन कोर्सो को बंद करने का फैसला लिया है।