सुरेंद्र सिंह बघेल ने झाबुआ दौरे के दौरान अधिकारियों से कहा था की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया को वे झाबुआ का प्रभारी बनाते हैं…. उनकी अनुपस्थिती में विक्रांत भूरिया झाबुआ का कामकाज देखेंगे…. आपको बता दे की मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीयों ने विधानसभाओं को गोद लिया है… इसी बावत सुरेंद्र सिंह बघेल ने भी झाबुआ को गोद लिया था… लेकिन अब उनके द्वारा विक्रांत भूरिया को प्रभारी बना दिया गया है….. इसी को ले कर झाबुआ से भाजपा विधायक गुमान सिंह डमोर ने शनिवार को मोर्चा खोलते हुए कहा की प्रदेश मे अल्पमत की सरकार है… जिसे ज्यादा दिन नही चलने दिया जायेगा…. ये लोगों को बेवकूफ बना कर सरकार बनाने में कामयाब हुए है…. अब इनकी सोच दिखने लगी है…. हम इनकों ज्यदा दिन तक सरकार चलान नहीं देंगे…