गुना सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने और समर्थकों के बीच रस्सी की बाड़ नापसंद है। ग्वालियर आए सिंधिया से मिलने जब उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा तो पुलिस ने सुरक्षा के लिए रस्सी की बाड़ लगा दी लेकिन सिंधिया को ये नागवार गुजरा और वे पुलिसकर्मियों पर बरस पड़े। सिंधिया ने रस्सी की बाड़ हटाने के आदेश दिये और उसके बाद समर्थकों से मिले। हालांकि सिंधिया का समर्थकों के प्रति ये लगाव लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।