Jyotiraditya Scindhiya ने फिर चौंकाया. अब फोड़ा ‘लेटर बम’

ट्विटर पर अपना स्टेटस बदलकर चौंकाने वाले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक और बम फोड़ा है. अब तक तो अपने ट्विटर स्टेटस पर वो यही कहते रहे कि कोई फर्क नहीं पड़ता. स्टेटस बदलना आम बात है. उनके बचाव में कुछ कांग्रेस नेता भी यही कहते सुने गए कि क्या फर्क पड़ता है. स्टेटस तो कोई भी बदल सकता है. लेकिन अब सिंधिया ने जो किया वो यकीनन उन नेताओं को बी चौंकाएगा. सिंधिया ने अपने लेटर हैड से भी अपने सारे पद हटा दिए हैं. यहां तक कि उसमें कांग्रेस नेता तक नहीं लिखा है. बड़े शब्दों में केवल अपना नाम लिखा है… इससे पहले उनके लेटर हैड पर नाम के नीचे लिखा हुआ था फॉर्मर मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट. यानि पूर्व सांसद. मजे की बात ये है कि सारे पद हटाने के बाद सिंधिया ने पहला पत्र भी सीएम कमलनाथ को ही लिखा है. जिसमें उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे पर धन्यवाद दिया है. लेकिन इस लेटर हैड को देखने के बाद कयास लगाए जा रहें हैं कि अब सिंधिया ने पूरी तरह से कांग्रेस को अलविदा कह दिया है…इसी बीच सिंधिया समर्थक विधायक का बयान भी सामने आया है कि यदि महाराज सिंधिया दूसरी पार्टी बनाते हैं तो सबसे पहले वह उस पार्टी से जुड़ना चाहेंगे… तो अब सिंधिया का अगला कदम क्या होगा ये देखना भी दिलचस्प होगा.

(Visited 267 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT