मध्यप्रदेश में राजनेता चाहें कांग्रेस का हो या किसी अन्य दल का. सबकी निगाहें इन दिनों सिर्फ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिकी हुई हैं. क्योंकि कई महीने गुजरने के बाद एक बार फिर वो प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने जा रहा हैं. उनकी धमक अभी पीसीसी में गूंजी भी नहीं है. उससे पहले ही उन्होंने धमाका कर दिया है. सिंधिया ने दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि इसके बाद जब सिंधिया प्रदेश में एक्टिव होंगे तब वो पूरी पावर के साथ वापसी करेंगे. अटकलें ये भी हैं कि पार्टी जल्द ही इस मामले में कोई फैसला ले. और सिंधिया के नाम का ऐलान बतौर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हो जाए या फिर दिग्गी की जगह राज्यसभा का टिकट सिंधिया के नाम का पक्का हो जाए.