मध्यप्रदेश में किसी बड़े पद का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब ये समझ आ गया है कि अपनी ही पार्टी के नेताओं से लड़कर कुछ हासिल होने वाला नहीं है. इसलिए तो इन दिनों सिंधिया के सुर बदले बदले हैं. अब तक सिंधिया समर्थकों की गुटबाजी पार्टी में अलग ही नजर आ रही थी. उनके समर्थित मंत्री भी बार बार उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे थे. लेकिन अब सब कुछ शांत शांत सा है. सिर्फ इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से सिंधिया के तेवर भी बदले हुए हैं. जो हर बात पर सीएम कमलनाथ की तारीफ तो कर ही रहे हैं और अब दिग्विजय सिंह के सुर से सुर मिला रहे हैं.कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए थे कि एनएसयूआई और एबीवीपी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. अब सिंधिया ने भी दिग्विजय सिंह की इस बात में सुर से सुर मिलाए हैं और दोहराया है कि दिग्विजय सिंह ठीक कह रहे हैं.