Jyotiraditya scindia के BJP में शामिल होने के बाद Kamalnath सरकार ने ऐसे मानी हार

अब तक मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की तरफ ये दावा किया जा रहा था कि वो नंबर गेम में बाजी जरूर मार लेंगे. यानि बहुमत सिद्ध करने के लिए जितने विधायकों की जरूरत है कमलनाथ सरकार उतने नंबर ले ही आएगी. ये यकीन सिर्फ कमलनाथ को ही नहीं. दिग्विजय सिंह को भी था. तकरीबन चार दिन पहले तक दिग्विजय सिंह इतना कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे कि सरकार पर आए संकट के बादल टल चुके हैं. और इन बादलों से सरकार को बाहर निकालने वाले खुद दिग्विजय सिंह ही हों. लेकिन पीछे जो गेम हो रहा था उससे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों अंजान थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके विधायकों ने दिग्विजय सिंह की पूरी बिसात को पलट दिया. इसके बाद भी कांग्रेस ये दम भरती रही कि सरकार पर कोई संकट नहीं है. पर अब दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया है उससे ये साफ जाहिर हो चुका है कि कमलनाथ सरकार ने अपनी हार मान ली है. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें बधाई दी है. सिर्फ उन्हें ही नहीं पूरी प्रदेश बीजेपी को दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं. अब तक सरकार के थिंक टैंक बने दिग्विजय सिंह का ये ट्वीट हथियार डाल देने समान नजर आ रहा है. जिसे देखकर लगता है कि आखिरी कोशिश से पहले ही कमलनाथ सरकार ने हार मान ली है.

(Visited 296 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT