ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं. तब से बीजेपी की ही भाषा बोल रहे हैं. उस तारीखों पर भी ट्वीट करना नहीं भूलते जिन्हें बीजेपी तवज्जो देती है. लिहाजा उन्होंने भी जलियांवाला बाग के शहीदों को याद किया. और एक बड़ा सा ट्वीट उस ऐतिहासिक दिन शहीद हुए लोगों के नाम किया और उन्हें नमन भी किया. लेकिन ट्विटर पर ये पासां जरा उल्टा पड़ गया. सिंधिया के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें तेजी से ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ट्विटर यूजर ने तो उन्हें 1857 का इतिहास भी याद दिला दिया. आप भी देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट. जिसमें ट्रोल हुए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया.