उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राज राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर को उनकी एक फेसबुक पोस्ट के कारण हटा दिया गया है। दरअसल डॉ. शास्त्री ने देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने और एनडीए को तीन सौ बीस सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी। इसके बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी को की थी। हालांकि डॉ. शास्त्री ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए लिखा था कि ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष होने के नाते उन्होंने यह गणना की थी लेकिन उनके किसी शिष्य ने इसको उनके मोबाइल से फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। डॉ. शास्त्री ने इसके लिए माफी मांगी थी लेकिन कलेक्टर और कमिश्नर ने डॉ. शास्त्री की सफाई को सही नहीं पाया और उन्हें निलंबन करने की सिफारिश कर दी जिसके बाद डॉ. राज राजेश्वर शास्त्री को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि डॉ. राज राजेश्वर शास्त्री जाने माने ज्योतिषविद हैं और सिंधिया राजघराने के राज ज्योतिषियों के वंशज हैं।