भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बम-पिस्तौल की सरकार करार दिया है। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में शांति लाना चाहती है। कैलाश ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि वह प्रदेश देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है।