कैसा होगा विधानसभा का समीकरण?

मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं या ने जब यह पूरी सीटें भरी होती है तब बहुमत का आंकड़ा होता है 116. मौजूदा स्थिति में 2 विधायकों के निधन और छह विधायकों के इस्तीफे के बाद प्रभावी संख्या हो गई है 222 याने अब बहुमत का आंकड़ा है कम से कम 122 विधायक. फिलहाल जो नए समीकरण बन रहे हैं उसमें बीजेपी के पास अब 107 विधायक बचते हैं जबकि कांग्रेस के पास बयान में विधायक है 16 कांग्रेसी विधायक अभी भी बाकी है 7 निर्दलीय और अन्य विधायक है फ्लोर टेस्ट में अगर बीजेपी के पक्ष में सात निर्दलीय आ जाए तो संख्या होती है 107 प्लस 7 इज इक्वल टू 114 यानी बहुमत से दो ज्यादा फ्लोर टेस्ट में अगर सात निर्दलीय विधायक कांग्रेस के साथ आते हैं तो कांग्रेस की संख्या होगी बयान व प्लस 7 इज इक्वल टू 99 बीजेपी के दो विधायक पहले भी शक्ति परीक्षण में कांग्रेस का साथ दे चुके हैं अगर वह इस बार भी कांग्रेस का साथ दें तो कांग्रेस की संख्या होगी 99 प्लस 2 इज इक्वल टू 101 16 विधायकों में से अगर 5 या 6 वापस आ जाए तो सरकार की संख्या 107 तक पहुंच सकती है याने अब सरकार बचाने यह गिराने का पूरा दारोमदार बागी विधायकों पर है

(Visited 236 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT