कालापीपल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अन्तर्गत लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन नगर परिषद इंजिनियर की लापरवाही व ठेकेदार की साठ- गाठ से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे है। जहा एक ओर निर्माण कार्य चल रहा है तो दूसरी तरफ सड़क से गिट्टी व धूल के गुब्बार उठने लगे है। स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता के बारे में आपत्ति दर्ज करवाई तो आनन-फानन में बनी हुई सड़क को उखाड़ने का काम शुरू हो गया।

इंजीनियर समय समय क्यूब टेस्ट होने की बात करते है तो ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यही इस सड़क की जांच करवाई थी तो दोबारा से सड़क उखाड़ने की जरूरत क्यो पड़ी। देखा जाए तो जितनी जिम्मेदारी नगर परिषद अधिकारियों की होती है उतनी ही जिम्मेदारी नगर परिषद अध्यक्ष अनिता सोनी की भी बनती है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बाबुलाल सोनी ने इस पूरे मामले को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत बताया है।

(Visited 230 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT