Kamalnath ने लिया धांसू फैसला. खत्म हुई मेहगांव की चक्कलस.

#mp
#bjp
#congress
#shivrajsinghchouhan
#kamalnath
#digvijaysingh
मेहगांव पर चल रही चकल्लस का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शानदार हल ढूंढ लिया है. ये वही सीट है जो पूरे दस साल के बाद कांग्रेस की झोली में गिरी. लेकिन जब सारे सिंधिया समर्थक बागी हुए तो इस सीट के विधायक ओपीएस भदौरिया भी बागी हो गए. और पार्टी बदल ली. जिसके बाद अब प्रदेश में चौबीस सीटों पर उपचुनाव होंगे जिसमें भिंड जिले में आने वाली मेहगांव भी एक है. ओपीएस भदौरिया अब बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे ये तय है. पर कांग्रेस से कौन होगा. इस सवाल का जवाब हम में देने वालों की कांग्रेस में कोई कमी नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह की नजर इस सीट पर है. अपनी पारंपरिक सीट चुरहट से चुनाव हार चुके अजय सिंह मेहगांव के जरिए विधानसभा का फासला तय करना चाहते हैं. दूसरी तरफ पार्टी को एक बार दगा दे चुके चौधरी राकेश सिंह अब दोबारा कांग्रेस में घर बसाना चाहते हैं. लेकिन उनका विरोध इस कदर है कि मेहगांव से टिकट मिल पाना मुश्किल लग रहा है. इस खींचतान के बीच कमलनाथ को कमाल का आइडिया आया है. खबर है कि अब शायद कमलनाथ ही इस सीट से चुनाव लड़ लें. किसी और प्रत्याशी के मुकाबले उनके जीतने के भी चांसेज ज्यादा हैं. ऐसे में अगर कमलनाथ मेहगांव से लड़ने का फैसला ले ही लेते हैं तो कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा ही साबित होगा.

(Visited 2625 times, 1 visits today)

You might be interested in