हरदा विधायक कमल पटेल ने CM कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए थाने में आवेदन दिया है। कमल पटेल का कहना है कि CM कमलनाथ ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है और कर्जमाफी का आश्वासन पूरा नहीं किया है वहीं डिफाल्टर किसानों के हिस्से की रकम सहकारी समितियों से ली जा रही है जो कि फ्रॉड है। कमल पटेल ने CM को डाकू तक कह डाला।