मध्यप्रदेश में बदलाव का नारा लेकर सत्ता में आई कांग्रेस के मंत्रियों को अब अपने व्यवहार में बदलाव लाना पड़ेगा। सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों के लिए आचार संहिता लागू कर दी है और उन्हें इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं। अनौपचारिक रूप से इस आचार संहिता का पत्र मंत्रियों में बांटा गया है जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों और मीडिया के सामने संभलकर बोलना है, कैबिनेट मीटिंग की जानकारी अधिकृत मंत्री ही देंगे, मोबाइल पर संभलकर बात करने, परिजनों को सरकारी लाभ न दिलवाने जैसी बातें शामिल की गई हैं। गौरतलब है कि सत्ता में आने और मंत्री जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठने के बावजूद कमलनाथ सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी करने में जुटे थे और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे सरकार में शामिल हैं।