मंगलवार को हो रही कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसमें आमदनी बढ़ाने वाले प्रस्तावों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की आबकारी नीति में भी संशोधन किया जा सकता है। इस संशोधन के हिसाब से शराब दुकान संचालक अब एक ही लाइसेंस पर कुछ और शुल्क चुकाकर दूसरी उप दुकान खोल सकते हैं। अब शराब दुकानों के साथ आहाता खोलने की छूट भी मिलने वाली है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में अधिवक्ता सुरक्षा कानून सहित कुछ और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होगी। 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के मौके पर सीएम कमलनाथ आदिवासियों के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। सरकार हेल्थ डिपार्टमेंट रिटायर्ड एक्सपर्ट्स को संविदा नियुक्ति भी देने जा रही है। विधायकों को लैपटॉप के लिए अनुदान के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।