बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा को शक है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम हाउस में शिफ्ट हो पाएंगे भी या नहीं। दरअसल सरकार बनते ही कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के सीएम हाउस में रिनोवेशन का काम चालू करवा दिया था और खुद सांसद के रूप में अलॉट बंगले में ही रह रहे हैं। सरकार बने सात महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक कमलनाथ सीएम हाउस में शिफ्ट नहीं हुए हैं। इस मामले में बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कमलनाथ सीएम हाउस में शिफ्ट हो पाएंगे या नहीं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही विधानसभा में नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि गोआ के तट से एक मानसून उठा है जो कर्नाटक होते हुए मध्यप्रदेश आ रहा है और यहां का मौसम बदलने वाला है। मिश्रा के इस बयान को भी उनके पुराने बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के गिरने की बात कही थी।