मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम पर मुहर लग गई। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 2018 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा गया था। हालांकि कांग्रेस जरूरी बहुमत से 2 सीटें पीछे रही लेकिन सपा, बसपा और निर्दलीयों के समर्थन के साथ 121 विधायकों के समर्थन के सरकार बनाने का दावा कर रही है। बुधवार को कमलनाथ के सीएम बनने पर मुहर लग गई। हालांकि कमलनाथ ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था इसलिए उन्हें अब विधानसभा का चुनाव भी लड़कर जीतना पड़ेगा। आपको बता दें कि कमलनाथ मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रह चुके हैं। केंद्र की कांग्रेस सरकार में भी उनके पास कई कैबिनेट मंत्रालय रहे हैं।