छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में जन जागरण मंच ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 4 दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसका समापन समारोह बहुत ही भव्य रहा। इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय नाक आउट तरीके से और अखिल भारतीय स्तरीय ओपन लीग के रूप में खेली गई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश से आई जेडी एकडेमी ग्रेटर नोयडा की टीम ने शिवनेरी एकेडमी पुणे टीम को 41-38 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और 75 हजार रुपये का चेक दिया साथ ही दूसरी विजेता टीम को 50 हजार रुपये का चेक का पुरस्कार दिया गया इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।