विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की आशंका से घबराई कमलनाथ सरकार विधायक दल की बैठक बुला-बुलाकर एकजुटता का सबूत देने में जुटी है वहीं मंत्रियों से विधायकों की नाराजगी भी इन बैठकों में झलक रही है। बुधवार को सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी लेकिन इसमें सरकार को समर्थन दे रहे सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह नदारद रहे। जानकारी मिली है कि विधायक दल की बैठक में भी मंत्रियों से विधायकों की नाराजगी साफ तौर पर नजर आई। कई विधायकों ने सीएम से शिकायत की कि मंत्री उनकी बात नहीं सुनते हैं। वहीं बैठक से बाहर रहे सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें कमलनाथ सरकार के मंत्रियों से शिकायत है। वहीं बसपा विधायक रामबाई ने भी मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। एक तरफ बीजेपी के नेता बार-बार सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं, कर्नाटक का उदाहरण भी सामने है वहीं कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों में भी कहीं न कहीं नाराजगी दिखाई दे रही है ऐसे में सीएम कमलनाथ के लिए एकजुटता बनाए रखना कठिन नजर आ रहा है।