मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मंत्री और विधायकों की शिकायत रही है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। इसी बात को लेकर कुछ दिनों पहले सीएम से शिकायत भी की गई थी। अब ताजा मामला छतरपुर का है जहां पर कलेक्टर मोहित बुंदस के खिलाफ विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। जानकारी के मुताबिक जिले के कांग्रेस और सपा के विधायकों ने कलेक्टर को हटाने की मांग करते हुए एक पत्र सीएम कमलनाथ को लिखा है। कलेक्टर मोहित बुंदस पर आरोप हैं कि वे जनता की भी नहीं सुनते और विधायकों की बात भी नहीं सुनते हैं। विधायकों का कहना है कि जनता के बीच उनकी छवि खराब हो रही है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं मानते हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक राजेश शुक्ला ने तो खुलेआम ऐलान कर दिया है कि छतरपुर में या तो कलेक्टर मोहित बुंदस रहेंगे या फिर वे। शुक्ला का कहना है कि छतरपुर में कलेक्टरी करनी है तो कलेक्टर को विधायकों की बात सुननी पड़ेगी। शुक्ला के साथ अब छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, राजनगर से विक्रम सिंह नातीराजा, महाराजपुर से विक्रम दीक्षित, बड़ा मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भी मोहित बुंदेस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द मोहित बुंदस की छतरपुर से बिदाई का फरमान आ सकता है।