कमलनाथ खुद के लिए आखिर क्यों नहीं कर सके मतदान?

आज देश के चौथे चरण और राज्य के पहले चरण को लेकर मतदान हो रहा है वहीं छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया साथ ही मतदान करने के पहले कमलनाथ बूथ के बगल में बने हनुमान मंदिर में पूजा की और उसके बाद अपनी पत्नी अलकानाथ, बेटे नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रियानाथ के साथ शिकारपुर के बूथ पहुंचकर मतदान किया… सभी लोगो ने लोकसभा के लिए वोट डाला ….वहीं सीएम कमलनाथ खुद अपने लिए वोट नहीं कर पाए क्योंकि शिकारपुर सौसर विधानसभा क्षेत्र में आता है और विधानसभा उपचुनाव सिर्फ छिंदवाड़ा के लिए ही हो रहा है साथ ही आपको बता दे की सुबह 7 बजे से लेकर अब तक 11 फीसदी मतदान हो चुका है वही सीएम के आने के पहले भारत निर्वाचन एवं राज्य निर्वचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक ज्योति कलश ने बूथ का निरिक्षण भी किया था …..

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT