Kamalnath खुद लड़ेंगे Mehgaon से चुनाव! इस वजह से लिया फैसला.

#mehganw
#kamalnath
#bjp
#congress
#ajaysingh
#opsbhadoria
#viral
#politics
मेहगांव की सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद चुनाव लड़ेंगे. ये वही सीट है जो पूरे दस साल के बाद कांग्रेस की झोली में गिरी. लेकिन ओपीएस भदौरिया के पार्टी बदलने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. ओपीएस भदौरिया अब बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे ये तय है. पर कांग्रेस से कौन होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह की नजर इस सीट पर है. लेकिन वो खुद अपनी पारंपरिक सीट चुरहट से नहीं जीत सके. तो चंबल की सीट से क्या कमाल दिखाएंगे. दूसरी तरफ पार्टी को एक बार दगा दे चुके चौधरी राकेश सिंह अब दोबारा कांग्रेस में घर बसाना चाहते हैं. लेकिन उनका विरोध इस कदर है कि मेहगांव से टिकट मिल पाना मुश्किल लग रहा है. इस खींचतान के बीच कमलनाथ ने अलग ही फैसला कर लिया है. . खबर है कि अब शायद कमलनाथ ही इस सीट से चुनाव लड़ लें. किसी और प्रत्याशी के मुकाबले उनके जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा है. लिहाजा ये फैसला पार्टी के हक में फायदे का सौदा साबित होगा.

(Visited 3282 times, 1 visits today)

You might be interested in