परिवार के साथ भूलकर भी न करें ये काम! कमलनाथ ने दी मंत्रियों को हिदायत

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मंत्रियों के लिए जो आचार संहिता जारी की है उसमें उनके परिजनों को भी शामिल किया गया है। कमलनाथ की आचार संहिता के मुताबिक मंत्रियों को अपने परिजनों के सामने सरकारी काम नहीं करना है और गोपनीय फाइलें तो भूलकर भी नहीं निपटानी हैं। यही नहीं मंत्रियों के परिवार के लोग कोई नया बिजनेस नहीं शुरू कर सकते। यदि पहले से किसी ऐसे बिजनेस में हैं जिनसे सरकार को कोई सामान सप्लाई होता है तो ऐसा करने से बचेंगे और मामले की जानकारी सीएम को देंगे। अगर मंत्री के परिवार का कोई मेंबर कोई सरकारी फायदा लेता है तो उसकी जानकारी सीएम को देना होगी। आइए हम आपको बताते हैं कि कमलनाथ ने परिवार को लेकर मंत्रियों को क्या आचार संहिता जारी की है-

कमलनाथ की मंत्रियों के लिए आचार संहिता

परिवार

अपने इष्ट-मित्र, कार्यकर्ता और परिवारजनों के सामने सरकारी कामकाज और गोपनीयता वाली फाइलें निष्पादित करने से बचें।

आपका शासकीय वाहन आपकी पहचान और शासन का प्रतीक है। इसके दुरुपयोग की संभावना ना बने, ऐसा प्रयास करें।

यदि मंत्री के परिवार का कोई निकटवर्ती जैसे पत्नी या संतान किसी तरह की महंगी शासकीय सुविधा प्राप्त करता है या नौकरी पाता है या कहीं से सरकारी लाभ का पात्र बनता है तो उसकी जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएं।

ऐसी अपेक्षा की जाती है कि मंत्रीगण के परिवार के लोग नया व्यापार आरंभ करने से बचेंगे या किसी अन्य के व्यापार में पार्टनरशिप करेंगे।

मंत्रीगण के पारिवारिक सदस्य यदि किसी ऐसे व्यापार में हैं जिससे सरकार को वस्तुओं की सप्लाई की जाती है अथवा परमिट, कोटा या लीज इत्यादि का संबंध होता है तो वह ऐसा करने से बचेंगे। अगर किसी कारणवश ऐसा कर रहे हैं तो वह मंत्री इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे।

मंत्रिगण के परिवार का कोई भी सदस्य किसी विदेशी दूतावास या किसी विदेशी सरकार के अधीन नौकरी या कोई अन्य व्यापार नहीं करेगा अगर कोई ऐसा करता है तो इस बात की जानकारी तत्काल सरकार के संज्ञान में लाई जाना चाहिए।

सामान्य रूप से मंत्रीगणों को नई संपत्ति, शासकीय या निजी मालिकाने की खरीदने से बचना चाहिए।

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT