मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को राष्ट्रगीत गाया। इन मंत्रियों ने पहले शौर्य स्मारक में वंदे मातरम गाया और शौर्य स्तंभ पर पुष्प अर्पित किए। फिर सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया। इस दौरान मुखिया कमलनाथ के अलावा मंत्री पी सी शर्मा, डॉ गोविंद सिंह, सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, और सुरेंद्र सिंह शामिल रहे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार इससे पहले राष्ट्रगीत के गायन को लेकर विवादों में रही थी।