कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम कमलनाथ पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि छिंदवाड़ा जिले मोरडोंगरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ के मंच पर देवी जी की फोटो लगी हुई थी और मंदिर कमेटी का बैनर भी लगा हुआ था। आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है और इसके दौरान किसी चुनावी सभा में धार्मिक प्रतीक चिन्हों का उपयोग करना या किसी धार्मिक स्थल पर चुनावी सभा करना प्रतिबंधित है। कमलनाथ ने सभा में फिर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा दोहराया। कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट पर भी ये सभा लाइव दिखाई गई। बीजेपी ने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग में की है। बीजेपी की चुनाव आयोग सेल ने आरोप लगाए हैं कि जिला प्रशासन ने भी कमलनाथ को इस सभा की अनुमति देकर सहयोग किया है और सभा की वीडियोग्राफी न करवाकर निर्वाचन आयोग की अवमानना की है। अब देखना है कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।