मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने पिछली शिवराज सरकार का एक और फैसला पलटते हुए भजन मंडलियों को बांटा गया पैसा वापस मंगाने की बात कही है। आपको बता दें कि शिवराज सरकार ने 22, 824 पंचायतों को ढोल-मंजीरे खरीदने का पैसा दिया था और हर पंचायत में भजन मंडलियों को 25 हजार रुपए दिए थे। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के जरिए भजन मंडलियों को ढोल-मंजीरे खरीदने के लिए 57 करोड़, 60 लाख रुपए की रकम दी गई थी। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी बयान दिया है कि राशि का सही उपयोग नहीं हो रहा था और हितग्राहियों तक राशि नहीं पहुंच पा रही थी जिसकी वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है। जयवर्धन ने कहा कि बीजेपी ने धर्म का ठेका नहीं ले रखा है जयवर्धन ने बीजेपी पर 15 सालों की सरकार के दौरान एक भी गौशाला नहीं बनवाने का आरोप लगाया।