मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इन दिनों सीएम कमलनाथ की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए हैं। अपने बड़बोलेपन और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले जीतू पटवारी ने आष्टा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्यशैली को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। जीतू पटवारी आष्टा में अखिल भारती चंद्रवंशी खाती समाज के धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक सकारात्मक सरकार है। हालांकि जीतू पटवारी के इन बड़े बोलों को लेकर कांग्रेस में भी गहमागहमी का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कमलनाथ को पीएम पद का योग्य उम्मीदवार होने के बावजूद चांस नहीं दिया गया अब तो कांग्रेस की सरकार भी नहीं है अब पार्टी चाहे तो कमलनाथ को राहुल गांधी की जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है और जीतू पटवारी को इसके लिए प्रयास करना चाहिए।