कमलनाथ ने ट्वीट करके दिया जवाब दिग्विजय और सिंधिया ने किया था ट्वीट आदिवासियों पर फायरिंग पर जताई थी नाराजगी
बुरहानपुर में आदिवासियों पर की गई फायरिंग को लेकर अपने ही नेताओं के निशाने पर आए सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके जवाब दिया है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फायरिंग के मामले में नाराजगी जताई थी, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके कमलनाथ को घेरा था। आदिवासी नेता हीरालाल अलावा ने भी कमलनाथ को लेटर लिखा था जिसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट करके सबको जवाब दिया है। कमलनाथ ने लिखा है कि सरकार आदिवासी वर्ग के अधिकारो की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।
आदिवासी वर्ग का कल्याण , उनके अधिकारो की सुरक्षा , उनकी प्रगति हमारी सदैव प्राथमिकता है।