क्या कमलनाथ रोतेले मुख्यमंत्री हैं?

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने CM कमलनाथ पर तंज करते हुए ट्वीट किया है। प्रभात झा ने कमलनाथ को रोतेला मुख्यमंत्री बताया है। प्रभात झा ने ट्वीट किया है कि- मध्यप्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिसकी वाणी में हनक और खनक हो उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए- अब प्रभात झा को किसकी वाणी में हनक और खनक नजर आती है और ऐसा व्यक्ति बीजेपी में है या कांग्रेस में ये तो पता नहीं लेकिन झा के इस ट्वीट के तुरंत बाद कांग्रेस के सिपहसालार सक्रिय हुए और तुरंत ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट कर डाला कि – प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है। जिनके कार्यकाल में जनता ख़ूब ख़ुश रहेगी , प्रसन्न रहेगी।जनहित के ख़ूब कार्य होंगे। लेकिन यह भी सच है कि उनमें इतनी हनक व खनक है कि भ्रष्ट भाजपाईयो को ख़ूब रोना पढ़ेगा। भाजपाईयो का रोतला पन पूरे पाँच वर्ष देखने को मिलेगा। अब एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोपों का ट्विटर वार तो चल रहा है लेकिन इस वार के बीच में बेचारी जनता का कोई भला होता नजर नहीं आ रहा है।

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT