मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नरसिंहपुर भाजपा युवा मोर्चा ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया यह मशाल जुलूस युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देने के विरोध में एव युवाओं छल कपट करने पर निकला गया एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत नेमा ने कमलनाथ सरकार को कपटनाथ कहा ओर सरकार को किसानो ओर युवाओं को धोका देने की बात कही ।