ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये किसी आम कार्यक्रम की तस्वीर नहीं है. ये भोपाल में आयोजित उस सभा की तस्वीर है जिसनें सीएम सहित कांग्रेस का हर दिग्गज नेता मौजूद है. पर माजरा ये नहीं. इन आला नेताओं के पीछे लगे पोस्टर पर गौर करिए. जो गलती आप एक पल में भांप सकते हैं उसे ये बड़े बड़े नेता नहीं भांप सके. जिस प्रदेश में उनकी सरकार है उसके नाम में हुई बड़ी गलती तक इस सभा में बैठा कोई नेता नहीं पकड़ सका. अब इसे आप क्या कहेंगे कांग्रेस की चूक. या जानबूझ कर की गई गलती. न्यूज लाइव एमपी डेस्क.