मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद एक बार फिर लालटेन युग की वापसी हो गई है। बीजेपी ने सरकार को बिजली कटौती के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है। विरोध की अगुआई कर रहे हैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भोपाल के पंचशील नगर में लालटेन यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता और आम नागरिक हाथों में लालटेन लेकर शामिल हुए और प्रदेश की कमलनाथ सरकार के राज में हो रही बिजली कटौती का जमकर विरोध किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विकास विरानी,सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में जब-जब बिजली जाती है तो लोगों को मामा की याद आती है।