मध्यप्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की दाम बढ़ाने की मांग मानते हुए 7 फीसदी दरें बढ़ाना तय कर लिया है। हालांकि बिजली कंपनियों ने 12.3 फीसदी दाम बढ़ाने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त से प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दरें लागू हो जाएंगी। हालांकि जैसा की प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी उस हिसाब से 51 से 100 यूनिट स्लैब को रिडेवलप किया गया है और नया स्लैब अब 150 यूनिट के बाद से लागू होगा। हालांकि सभी स्लैब की तुलना करें तो प्रति यूनिट 20 से 30 पैसे का भार उपभोक्ता पर पड़ने वाला है।
नए टैरिफ के मुताबिक बिजली बिल अब
50 यूनिट तक 4 रुपए 5 पैसे प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा
51 से 150 यूनिट तक 4 रुपए 95 पैसे प्रति यूनिट के रेट से चार्ज किया जाएगा
151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट के रेट से चार्ज होगा और 300 यूनिट से अधिक होने पर साढ़े छह रुपए प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा।