आज सुबह की सफारी के दौरान कान्हा रेंज में श्रवण ताल के आसपास की झाड़ियों में छुपे बाघ ने पर्यटकों से भरी गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया हालांकि गाइड ने हांका देकर बाघ को डराया जिससे बाघ वाहन के नज़दीक आने से पहले ही वापस हो गया। बाघ की इस हरकत से पर्यटकों की सांसें हलक तक आ गई।