प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन शनिवार को देवास पहुंचे….. जहां उनका स्वागत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया…. बच्चन को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है….जिसपर उन्होंने कहा की इंदौर की जनता की अपेक्षा के अनुसार काम करूँगा…. और सरकार मध्य प्रदेश की जनता के सभी आवश्यकताओं को पुरा करेगी…. वहीं अनूपपुर में हुए पत्रकार पर हमले के मामले में कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है…और इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…. इसके साथ ही इंदौर के ट्विंकल डांगरे हत्याकांड मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि अधिकारी हो या नेता बख्शे नहीं जाएंगे…. वो रविवार को ट्विंकल के पिता से भी मिलने जायेंगे….. साथ ही गृहमंत्री बाला बच्चन ने मामले का खुलासा करने वाली टीम और अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया