कारगिल विजय दिवस पर हैरतअंगेज एयर शो

ग्वालियर में हुआ हैरतअंगेज एयर शो महाराजपुरा एयरबेस पर दिखा नजारा एयरचीफ मार्शल हुए शामिल

कारगिल विजय के बीस साल पूरे होने के मौके पर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर फाइटर प्लेन का एयरशो और सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के एयरचीफ मॉर्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ अतिथि के रुप में शामिल हुए। गौरतलब है कि ग्वालियर का महाराजपुरा एयरबेस इंडियन एयरफोर्स के मिराज एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा स्टेशन है। 20 साल पहले कारगिल युद्ध में मिराज इतिहास लिख चुका है. आज हुए हुए एयरशो में सुखोई, मिग 21 , मिराज 2000 , जगुआर और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर भी शामिल हुआ उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कारगिल जैसी हिल बनाकर बम गिराते हुए भी शो का प्रदर्शन किया गया. कारगिल युद्ध के समय मिराज ने ग्वालियर से उड़ान भरकर तीस हजार फीट की उंचाई से दुश्मन पर हमला किया था. कारगिल की पहाड़ियों में छिपे दुश्मन को मारने की जिम्मेदारी ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर तैनात मिराज स्क्वॉड्रन को सौंपी गई थी। ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन 1984 में बना था और अब तक हुए युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। वहीं फरवरी में हुई एयर स्ट्राइक के दौरान भी ग्वालिय़र एयरबेस ने अहम रोल निभाया था। महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन देश का एकमात्र एयरबेस है, जहां फाइटर प्लेन में हवा में ईंधन भरा जा सकता है, यानी अगर युद्ध के दौरान उड़ान के वक्त किसी फाइटर प्लेन को ईंधन की जरूरत पड़ी तो इस एयरबेस पर तुरंत दूसरा जेट प्लेन हवा में जाकर ही उसे रिफ्यूल कर सकता है।

ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट

(Visited 28 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT