बडवाह और महेश्वर तहसील की सीमा पर स्थित कपास्थल व गंगातखेड़ी में नर्मदा नदी पर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महेश्वर के करही तहसीलदार दिवाकर सुलिया ने कार्यवाही करते हुए 8 रेत धोने के वाटर पम्प इंजन जप्त किये हैं। जिला कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने अवैध रेत माफियाओ पर जिला बदर करने की कार्यवाही करने को कहा था। वहीं एसडीएम ने उत्खनन रोकने के लिए पहुच मार्गो पर जेसीबी की मदद से बड़े बड़े गड्ढे खुदवाए गये थे। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते रेत माफियायो ने गड्डो को बंद करके फिर से अवैध रेत उत्खनन शुरु कर दिया था।