भोपाल के करोंद अंडर ब्रिज का मामला, पहली बारिश में ही भरा ब्रिज में पानी, पानी में फंसी बस को रेसक्यू टीम ने निकाला
मध्य प्रदेश में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी भोपाल भी इससे अछूती नहीं है। भोपाल में भी कई जगहों पर पानी भरने के कारण परेशानी हो रही है। ताजा मामला करोड़ों की लागत से बनाए गए करोंद अंडर ब्रिज का है जहां पर पहली ही बारिश में लबालब पानी भर गया। इस पानी के बीच से एक दुस्साहसी ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। ड्राइवर ने बस पानी में तो उतार दी लेकिन बाहर नहीं निकाल पाया। वो तो गनीमत रही कि कोई यात्री पानी में नहीं डूबा। काफी देर तक बस पानी में फंसी रही बाद में नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से बस को पानी से बाहर निकाला।