ग्वालियर में विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कश्मीर से धारा 370 एवं 35a के हटाए जाने के मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के चलते आज महाराजा बाड़े पर आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया और अखंड भारत के नारे भी लगाए गए, दरअसल विश्व हिंदू परिषद और हिंदू सेना द्वारा अलग-अलग समय पर शहर के हृदय स्थल महाराजा बाड़े पर पहुंचे और लोगों को मिठाई बांटकर कश्मीर को लेकर लिए गए निर्णय के प्रति खुशी जाहिर की वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाराजा बाड़े पर पहले आतिशबाजी की गई उसके बाद एक दूजे को मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की इतना ही नहीं आतिशबाजी किए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के चलते बाड़े पर आतिशबाजी से हुई गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ भी किया गया। इस मौके पर हिंदू सेना एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना रहा कि देश के लिए यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिससे देश एक संविधान के नियम के धागे में पिरोया हुआ नजर आएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार लाहौर तक भारत के झंडे को पहुंचाएगी।