पुलिस प्रशासन जहां एक तरफ अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए सख्ती अपना रही है वहीं कांग्रेस सरकार के एक विधायक ने रेत माफियाओं को अवैध उत्खनन करने कै निर्देश दिए हैं…..जिससे सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है….जानकारी के मुताबिक सुमावली से कांग्रेस विधायक ऐदल सिंह कंषाना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि तुम लोग शहर में ट्रकों से रेत मत डालना, ट्रेक्टर ट्रालियों से डालना…जबकि सुप्रिम कोर्ट ने चंबल रेत का उत्खनन करने पर रोक लगा रखी है….वहीं इस वीडियो के सामने आने के बैद अब विधायक ने सफाई देते हुए कहा है कि मुरैना विधानसभा में चंबल रेत का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है गांव के लोग खेतों से रेत इकट्ठा करके लाते हैं और जो भी मुझे फंसाने की कोशिश कर रहा है मैं उनसे डरने वाला नहीं हूं….