रायसेन के सिलपुरी में शनिवार रात वन विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली की बिट्टू सरदार नाम के व्यक्ति के खेत में उसे नीलगाय की पूंछ,सिर और कुछ अवशेष भी मिले है….. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा है……वहीं खेत में से नीलगाय का दस किलो मांस और बुका,कुलहाड़ी,चाकू,और करंट लगाने के लिए तार भी बरामद किया गया है……..जानकारी की माने तो शिकारियों ने नीलगाय का शिकार करंट लगाकर किया होगा और उसके बाद नीलगाय के अवशेषों को खेत में फेक दिया…. वहीं वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र चौहान का कहना है की इस शिकार में 8 से 10 लोगो के शमिल होने की आशंका है…फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच की जा रही है…..