अलीराजपुर के बखतगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया। जब पुलिस को एक खेत से 50 किलो जिलेटीन और बोरा भरकर डेटोनेटर मिले। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी। कि एक खेत में संदिग्ध तरीके से विस्फोटक छिपाकर रखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने खेत में छापामारी की तो पुलिस को 50 किलो जिलेटीन और बोरा भरकर डेटोनेटर मिले। जिनकी गिनती करने पर डेटोनेटर की संख्या 400 निकली। फिलहाल पुलिस ने सामान बरामद कर लिया है। और आगे की जांच शुरू कर दी है। यह साम्रगी किसने छिपाई थी और क्यों छिपाई थी यह जांच के बाद ही पता चलेगा। गौरतलब है कि इसी इलाके में पहले भी पुलिस को आईईडी बम मिल चुका है।