किन्नर यह शब्द सुनकर शायद आपको ताली बजा बजा कर पैसा मांगते लोग ही याद आएं। पर आगर मालवा में एक किन्नर ने मानवता की अनूठी मिशाल पेश की है। यहाँ राधा मौसी नाम की एक किन्नर ने ज्योति का विवाह अपने खर्चे पर कराया है। ज्योति का पिता मूंगफली का ठेला लगाता है और वह अपनी बेटी की शादी का खर्च नहीं उठा सकता था। ऐसे में राधा मौसी ने ज्योति के पिता से बात करके बड़े ही धूमधाम से ज्योति का विवाह करा दिया। इस मौके पर 1500 लोगों के खाने का प्रबंध भी राधा मौसी ने ही किया था। शादी के बाद सभी ने राधा मौसी के इस फैसले की जमकर तारीफ की। वहीं राधआ मौसी भी इस मौके पर बहुत ही खुश दिखाई दी।