किसान हितैषी सरकार से परेशान अन्नदाता

वारासिवनी में किसानों की हितैषी कमलनाथ सरकार से परेशान हो चुके हैं। दरअसल यहाँ के किसानों ने आज से तीन महीने पहले सहकारी समिति में अपनी धान बेंची थी। पर महीनों बीत जाने के बाद भी किसानों को उनकी फसल की कीमत नहीं मिली है। पैसे न मिलने से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अब तक वह लगभग 15 बार सहकारी बैंक
वारासिवनी धान की राशि के लिए आ चुके है, लेकिन उनके खाते में राशि नहीं
पहुँची है। पहले तो कुछ तकनीकी खामी बताई गई, पर उसके ठीक होने के बाद भी राशि नहीं पहुँची है। वहीं संबंधित अधिकारियों का कहना है कि
भुगतान प्रदेश व जिले से किसानों के खाते में डाले जा रहे है। धीरे धीरे
सभी के खातों में राशि आना प्रारंभ हो गई है। और इस सप्ताह के अंत तक और भी
किसानों के खाते में राशि जमा हो जायेगी।

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT